ऋण समाधान शिविर में 211 मामले निष्पादित
पाकुड़ में उप विकास आयुक्त के सभागार में शनिवार को ऋण समाधान मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसबीआई सहित पांच बैंकों ने भाग लिया। कुल 211 अभिलेखों का निष्पादन करते हुए 27 लाख 27 हजार 332...

पाकुड़। समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के सभागार कक्ष में उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को ऋण समाधान मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसबीआई समेत पांच बैंकों ने हिस्सा लिया। शिविर में नीलाम पत्र वाद के कुल 211 अभिलेख का निष्पादन करते हुए कुल 27 लाख 27 हजार 332 रुपए राजस्व की वसूली की गयी। बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि वैसे लोगों का बैंक लोन लंबे समय से बकाया चल रहा था। समय पर ऋण अदा करने में असमर्थ रहे ऐसे लोगों को राहत देने के लिए मेगा ऋण समाधान शिविर लगाया गया है। शिविर में ब्याज में अधिक से अधिक छूट प्रदान कर राहत देने के प्रयास किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।