ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक

कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक

कालाजार उन्मूलन 2018 के लिए सघन खोज अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है । इसको लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाकुड़िया में राज्य सलाहकार विनय कुमार , डॉ विकास कंठवाला की अध्यक्षता में...

कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Fri, 29 Jun 2018 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

कालाजार उन्मूलन 2018 के लिए सघन खोज अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है । इसको लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाकुड़िया में राज्य सलाहकार विनय कुमार , डॉ विकास कंठवाला की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई । इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार ने बताया कि कालाजार उन्मूलन अभियान दो जुलाई से 30 जुलाई तक सभी गांवों में चलाया जाएगा । इसके तहत दो हफ्ते से बुखार वाले व्यक्तियों के कालाजार एवं मलेरिया की जांच की जाएगी। मलेरिया पाए जाने पर उसका बेहतर ईलाज किया जाएगा । बाद में रोगी को क्षतिपूर्ति भत्ता 6600 रुपये भी दिया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी डॉ नवल कुमार, मुश्ताक अली अहमद सहित सीएचसी के अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें