ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़पुलिस के छापेमारी के विरोध में महेशपुर-शहरग्राम पथ जाम

पुलिस के छापेमारी के विरोध में महेशपुर-शहरग्राम पथ जाम

महेशपुर। महेशपुर पुलिस के द्वारा गुरुवार की देर शाम अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान जब्त किए गए कोयले, ठेला व साइकिल के खिलाफ शुक्रवार...

पुलिस के छापेमारी के विरोध में महेशपुर-शहरग्राम पथ जाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Fri, 11 Nov 2022 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

महेशपुर। महेशपुर पुलिस के द्वारा गुरुवार की देर शाम अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान जब्त किए गए कोयले, ठेला व साइकिल के खिलाफ शुक्रवार को धावाबथान गांव के ग्रामीणों ने महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क को एक घंटे के लिए जाम कर दिया। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होकर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग शहरग्राम से कोयला खरीद कर जलावन के लिए ला रहे थे। पुलिस जबरदस्ती कोयला एवं ठेला और साइकिल को जब्त कर लिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, जेएसआइ आनंद पंडित पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे। जंहा थाना प्रभारी ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे। ग्रामीण अविलंब जब्त किए गए साइकिल व ठेला को वापस करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि जब्त किए गए ठेला एवं साइकिल को छोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें