बीडीओ ने आईआरएस छिड़काव कार्य का लिया जायजा
संक्षेप: महेशपुर में कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत 25 अगस्त से 15 अक्टूबर तक आईआरएस कीटनाशी छिड़काव कार्य किया जाएगा। बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल ने छक्कूधाड़ा पंचायत के सिमलदही...
महेशपुर। कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत 25 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चलने वाले कालाजार कीटनाशी आईआरएस छिड़काव कार्य का बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव एवं बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल ने प्रखंड के छक्कूधाड़ा पंचायत के सिमलदही गांव में निरीक्षण किया। मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व आईआरएस छिड़काव टीम में शामिल सीएचओ, एमपीडबल्यू भी उपस्थित थे। बीडीओ ने छिड़काव दल के कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित गांव के घरों में आईआरएस छिड़काव कार्य अच्छी तरह करें। घर का कोई भी भाग छुटे नहीं। इस संबंध में बीडीओ से जानकारी लेने पर उन्होनें बताया कि प्रखंड के चिन्हित 48 गांवों के घरों में 25 अगस्त से 15 अक्टूबर तक आईआरएस का छिड़काव कार्य चलेगा।

उन्होनें संबंधित घरों के लोगों से भी दिलचस्पी रखते हुए छिड़काव कार्य में सहयोग करने तथा अपने-अपने घरों में पूरी तरह छिड़काव कार्य करवाने की बात कही।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




