एफसी नलहट्टी ने मानिकपुर को चार गोल से हराया
महेशपुर। एक संवाददाताएफसी नलहट्टी ने मानिकपुर को चार गोल से हरायाएफसी नलहट्टी ने मानिकपुर को चार गोल से हरायाएफसी नलहट्टी ने मानिकपुर को चार गोल से हराया
महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत हीहीड़ी पीपीड़ी क्लब काजेरकोड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन शनिवार शाम को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुई। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर क्लब के द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को उछाल कर फाइनल खेल का शुभारंभ किया। वहीं फाइनल मैच एफसी फुटबॉल टीम नलहट्टी एवं मानिकपुर फूटानी मोड़ टीम के बीच खेला गया। जिसमें एफसी नलहट्टी की टीम ने मानिकपुर फूटानी मोड़ टीम को 4 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं क्लब के द्वारा विजेता टीम को 50 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद, गाजी मंडल, संतोष हेम्ब्रम, अरशद मंडल, बाबुधन मुर्मू, जुगु कोड़ा, बाबुधन सोरेन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।