Maheshpur Football Championship Yon Sparas Team Wins Final Match येऑन स्पारस ने एफसी नारायणपुर टीम को एक गोल से हराया, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMaheshpur Football Championship Yon Sparas Team Wins Final Match

येऑन स्पारस ने एफसी नारायणपुर टीम को एक गोल से हराया

महेशपुर में राम लक्ष्मण क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का फाइनल मैच हुआ। एफसी येऑन स्पारस ने एफसी नारायणपुर को एक गोल से हराकर खिताब जीता। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 31 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
येऑन स्पारस ने एफसी नारायणपुर टीम को एक गोल से हराया

महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत राम लक्ष्मण क्लब रामपुर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, जिप सदस्य समसून मुर्मू, युवा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम शामिल हुए। क्लब के अध्यक्ष राजेश किस्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल खेल 16 टीमों के बीच हुआ है। फाइनल मैच एफसी नारायणपुर फुटबॉल टीम बनाम एफसी येऑन स्पारस फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जिसमें येऑन स्पारस की टीम ने एफसी नारायणपुर टीम को एक गोल से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फुटबॉल खेल को खेल भावना से खेलने की अपील किया एवं सभी को शुभकामनाएं भी दिया। साथ ही आगे और भी बेहतर तरीके से खेलने की बात कही। मौके पर मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को बतौर पुरस्कार 50 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। मौके पर लालमोहम्मद अंसारी, स्टेफान सोरेन एवं खेल कमेटी के सचिव मनोज मरांडी, कोषाध्यक्ष संतोष मुर्मू , रायमन किस्कू, आलोक मरांडी, जोहान मरांडी, मिकाइल मुर्मू, माणिक मरांडी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।