Low Participation in Crop Insurance Scheme in Pakur Despite Government Offering 1 Premium साढ़े चार फीसदी किसानों ने कराया फसल बीमा, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsLow Participation in Crop Insurance Scheme in Pakur Despite Government Offering 1 Premium

साढ़े चार फीसदी किसानों ने कराया फसल बीमा

पाकुड़ में प्राकृतिक आपदाओं से फसल हानि से बचाव के लिए सरकार द्वारा रबी फसलों का बीमा एक रुपए में कराने की योजना है। हालांकि, जागरूकता के अभाव में केवल 1452 किसानों ने आवेदन किया है, जो लक्ष्य का महज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 31 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
साढ़े चार फीसदी किसानों ने कराया फसल बीमा

पाकुड़। प्राकृतिक आपदा से होने वाले फसल हानि से बचाव को लेकर सरकार भले ही एक रुपए में रबी फसलों का बीमा करा रही है, पर जागरूकता के अभाव में पाकुड़ में लक्ष्य के अनुरूप काफी कम किसानों ने अब तक बीमा कराया है। जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 32 हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। सरकार मात्र एक रुपए में रबी फसलों का बीमा करेगी। किसानों को उपरोक्त योजना से जुड़ने के लिए अंतिम तिथि सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। अब मात्र एक ही दिन शेष बच गए हैं। ऐसे में पाकुड़ में अब तक 1452 किसानों ने ही अपना आवेदन किया है। यह आंकड़ा जिला को मिले लक्ष्य के अनुरूप महज 4.54 फीसदी है। संबंधित पदाधिकारियों ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़कर फसल बीमा का लाभ उठाने की अपील की है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए गेहूं, आलू, सरसों, चना की फसलों का बीमा कराया जाएगा। किसानों को मात्र एक रुपए देकर अपनी फसलों का बीमा कराने की सुविधा दी गई है। झारखंड में बजाय एलायंज कंपनी को सरकार ने फसल बीमा का काम सौंपा है। योजना के तहत किसानों को एक फसल के लिए एक रुपए ही देना है। किसान अपने क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को आवेदन के दौरान आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, फसल बुआई का स्वप्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। खरीफ के बाद सरकार ने रबी फसलों के लिए भी बीमा योजना की शुरुआत की है। फसल खराब होने पर बीमा क्लेम के दौरान प्रति हेक्टेयर आलू के लिए 1.75 लाख, गेहुं के लिए 66 हजार, चना के लिए 59.50 हजार, सरसों के लिए 40.50 हजार रुपए मिलने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।