ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ पर सवार हुए भगवान मदन मोहन

विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ पर सवार हुए भगवान मदन मोहन

पाकुड़। प्रतिनिधि विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ पर सवार हुए भगवान मदन मोहन विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ पर सवार हुए भगवान मदन...

विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ पर सवार हुए भगवान मदन मोहन
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Fri, 01 Jul 2022 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकुड़। प्रतिनिधि

रथ यात्रा के अवसर पर शुक्रवार को भगवान मदन मोहन की पूजा अर्चना श्रद्धा भाव से संपन्न हुई। रानी ज्योतिर्मयी देवोत्तर स्टेट के सेवायतगणों ने पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। पूजा-अर्चना के बाद भगवान मदन मोहन राधा रानी के साथ रथ में सवार हुए। जिसके बाद रथ को राजबाड़ी मैदान के बीच ला कर रखा गया। जहां सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटने लगी। वहीं पाकुड़ एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने रथ पर सवार भगवान मदन मोहन की पूजा-अर्चना की। इसके बाद एसडीपीओ ने स्थिति का जायजा लिया। गौरतलब हो कि भगवान मदन मोहन की रथ यात्रा शाम पांच बजे राजबाड़ी से निकल कर हाटपाड़ा, थाना होते हुए भगतपाड़ा स्थित शिवालय तक पहुंचेगी। जहां से भगवान मदन मोहन मौसी बाड़ी जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें