आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गोकुलपुर गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने नालसा की योजनाओं की जानकारी दी। निःशुल्क कानूनी सहायता और...
पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सदर प्रखंड के गोकुलपुर गांव में आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मोकमाउल शेख, नीरज कुमार राउत ने नालसा के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से निःशुल्क कानूनी सहायता पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रकार के कानूनी जागरूक पर्ची वितरण किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे पेंशन, राशन, वोटर, समेत अन्य योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ लेने का कागजी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।