Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsInspection of LAMPS Offices in Pakur Stock Registers Found Accurate
लैम्पस कार्यालय का किया गया निरीक्षण

लैम्पस कार्यालय का किया गया निरीक्षण

संक्षेप: पाकुड़िया में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के सहायक और जिला सहकारिता कार्यालय के अधिकारियों ने लैंप्स कार्यालयों का निरीक्षण किया। 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए धान क्रय केंद्र के स्टॉक पंजी और क्रय पंजी की...

Sat, 5 July 2025 05:21 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़
share Share
Follow Us on

पाकुड़िया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के सहायक शमीम अंसारी एवं जिला सहकारिता कार्यालय पाकुड़ के प्रमोद कुमार, मोहन कुमार आदि ने शनिवार को लैंप्स कार्यालय पाकुड़िया एवं बन्नोग्राम का निरीक्षण किया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024 से 25 में धान क्रय केंद्र के स्टॉक पंजी एवं क्रय पंजी की जांच की गई जो जांचकर्ताओं के मुताबिक सही पाई गई। इस दौरान लैम्प्स कार्यालय परिसर में बने कोल्ड स्टोरेज सहित अन्य संसाधनों की जांच की गई। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पाकुड़िया मनोज कुमार गुप्ता, लैम्प्स पाकुड़िया के सचिव प्रभात कुमार रजक, बन्नोग्राम लैम्प्स सचिव आलोक मंडल, विजय कुमार आदि अन्य उपस्थित थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।