आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
महेशपुर, एक संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
महेशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में बुधवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने किया। शिविर में आने वाले सामान्य मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें समुचित दवा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सिकल सेल एनीमिया, एनसीडी स्क्रीनिंग, परामर्श के अलावे अन्य सुविधाएं उपलब्ध थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रत्येक माह के 21 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में संबंधित मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर डॉ. अपूर्व हर्ष, डॉ. अंजनी भगत, शैलेश कुमार, ज्योतिष पासवान के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।