35 लीटर देसी शराब व 120 किलो जावा महुआ जब्त
हिरणपुर के डांगापाड़ा गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 35 लीटर अवैध महुआ शराब और 120 किलो जावा महुआ शराब जब्त की। आरोपी सीमन मुर्मु मौके से भाग गया। विभाग ने अवैध भट्टी को नष्ट किया और आरोपी के...

हिरणपुर। उत्पाद विभाग ने डांगापाड़ा गांव में छापेमारी करते हुए दर्जनों लीटर अवैध महुआ शराब व कई किलो जावा महुआ शराब जब्त की। गुप्त सूचना पर अवर निरीक्षक उत्पाद विक्रम कुमार साह ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार टीम जब डांगापाड़ा निवासी सीमन मुर्मु के घर पहुंची तो उत्पाद विभाग की टीम देखकर वो मौके से भाग निकला। इस दौरान कार्रवाई करते हुए विभाग ने 35 लीटर महुआ शराब व 120 केजी जावा महुआ को जब्त कर लिया। वहीं अवैध भट्टी को नष्ट कर दिया। उधर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। मौके पर उत्पाद सिपाही भुवनेश्वर प्रसाद साह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।