शिविर में 102 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
पाकुड़िया प्रखंड के पीतलगढ़िया गांव में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 102 मरीजों का स्वास्थ्य जांच हुआ और जरुरतमंदों को निःशुल्क दवा दी गई। योग शिक्षक ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 27 Dec 2024 11:54 PM

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त एवं जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देश पर पाकुड़िया प्रखंड के पीतलगढ़िया गांव में शुक्रवार को आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में डॉ. संतोष कुमार यादव एवं डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 102 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। जिनमें जरुरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया। मौके पर योग शिक्षक मनोज कुमार भंडारी एवं मनोज वर्मा ने स्वास्थ्य रहने को लेकर योग व्यायाम एवं योगाभ्यास करने की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।