ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़बादलपुर गांव के पास वन विभाग ने जब्त की 21 बोटा लकड़ी

बादलपुर गांव के पास वन विभाग ने जब्त की 21 बोटा लकड़ी

स्थानीय थाना क्षेत्र के बादलपुर गांव के समीप बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने 21 बोटा साल की लकड़ी बरामद की गई है। डीएफओ प्रेमजीत आंनद ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी...

बादलपुर गांव के पास वन विभाग ने जब्त की 21 बोटा लकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Thu, 13 Sep 2018 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय थाना क्षेत्र के बादलपुर गांव के समीप बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने 21 बोटा साल की लकड़ी बरामद की गई है। डीएफओ प्रेमजीत आंनद ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी माफिया जंगलों से अवैध तरीके से पेड़ों को काट कर कुंजबोना पंचायत के बादलपुर गांव के समीप एकत्रित कर रखे हैं। जिसे रात के अंधेरे में किसी वाहन के माध्यम से ले जाया जाएगा। वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश साह सहित वन पाल को स्थल भेजा गया । टीम ने उक्त स्थान पर जंगलों से काटे गए 21 बोटा साल का लकड़ी को जब्त किया। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में है। जब्त लकड़ी को वन कार्यालय हिरणपुर लाया गया । जांच की जा रही है जल्द ही लकड़ी माफिया की पहचान कर मामला दर्ज कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें