एफसी फ्रेंड स्टार ने संत जेवियर को एक गोल से हराया
पाकुड़िया में एसं न्यू स्टार क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन युवा नेता दाऊद मरांडी ने किया। पहले मैच में एफसी फ्रेंड स्टार ने संत जेवियर स्कूल को 1 गोल से हराया।...
पाकुड़िया। एसं न्यू स्टार क्लब सोगले टोला पालियादाहा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ। स्कूल मैदान पाकुड़िया में प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता दाऊद मरांडी ने बॉल को किक मारकर किया। टूर्नामेंट का फाईनल खेल सोमवार को खेला जाएगा। उद्घाटन प्रतियोगिता संत जेवियर स्कूल बनाम एफसी फ्रेंड स्टार के बीच खेला गया। इस दौरान खेले गए एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में एफसी फ्रेंड स्टार ने 1 गोल से जीत हासिल किया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा ले रही है। जिसके फाईनल में विजेता और उपविजेता, टीम को पुरस्कार के रूप में शील्ड व कप सहित अन्य पुरस्कार देकर नवाजा जायेगा। वहीं युवा नेता दाऊद मरांडी ने दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। संथाल परगना के गांव में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हीं छिपी प्रतिभावों को उभारने हेतु यह आयोजन एक प्रयास मात्र है। प्रतियोगियों से आग्रह होगा कि वे खेल के दौरान अनुशासन बनाए रखें और खेल को खेल भावना से खेलकर खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाने का भी आवाहन किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र मरांडी, सचिव स्टेफन मुर्मू उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।