53 पैकेट बिस्किट व 112 पैकेट भुजिया एक्सपायर मिला
पाकुड़ के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने शहर के मिठाई और किराना दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों से एक्सपायर बिस्किट, दाल और अन्य सामान बरामद किए गए। सभी खाद कारोबारी को...
पाकुड़, प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने शहर के विभिन्न मिठाई व किराना दुकानों का अवचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर के हरिणडांगा बाजार के घोष मिष्ठान भंडार से पनीर, बिस्किट, सोनपापड़ी का जांच किया। वहीं क्वालिटी स्वीट से पनीर, मुन्नी देवी एवं तारकेश्वर भगत के दुकान से बिस्किट, रमजान अंसारी के दुकान से राहर दाल, मसूर दाल, चना दाल तथा माही स्टोर से सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया। निरीक्षण के क्रम में क्वालिटी स्वीट्स से 53 पैकेट एक्सपायर बिस्किट बरामद किया गया है। वहीं कृष्णा स्वीट्स से मूंग दाल, भुजिया क्रैकर्स क्रेस्ट पीनट्स के 112 पैकेट एक्सपायर पाए गए। जिसे मौके पर पदाधिकारी द्वारा नष्ट किया गया। साथ ही सभी मिठाई दुकान से लड्डू में अखाद रंगों की जांच भी की गई। जांच में अखाद्य रंग नहीं पाए गए l सभी खाद कारोबारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।