एफसी जुनियर फुटबॉल टीम नलहट्टी विजय
महेशपुर में इच्छानगर फुटबॉल मैदान पर नाइट क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने उद्घाटन किया। एफसी जुनियर नलहट्टी ने एफसी प्रधान को...

महेशपुर। श्रीरामगड़िया पंचायत अंतर्गत इच्छानगर फुटबॉल मैदान में सोमवार शाम को नाइट क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद भी मौजूद रहे। विधायक ने परंपरागत तरीके से फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला एफसी जुनियर फुटबॉल टीम नलहट्टी तथा एफसी प्रधान फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कड़े संघर्ष के बाद पेनाल्टी शूटआउट में एफसी जुनियर फुटबॉल टीम नलहट्टी ने निर्णायक बढ़त बनाकर 1 गोल से जीतकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को बतौर पुरस्कार 70 हजार रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया। विधायक ने मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को राज्य सरकार की खेल नीति की जानकारी दी। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री खेल के प्रति काफी संवेदनशील हैं। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, हालिम शेख, नासिर शेख, कदम रसूल, मोसीबुल शेख, सनाउल शेख, अब्दुस समाद, कबीर शेख, हासु शेख, डालिम शेख, विमल टुडू, नेपोलियस मुर्मू, सुमन भंडारी, कालेश्वर मुर्मू, मिसील टुडू, जुलुस टुडू मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




