एसएमसी की बैठक में पठन-पाठन व स्वच्छता पर जोर
हिरणपुर। एक संवाददाता एसएमसी की बैठक में पठन-पाठन व स्वच्छता पर जोर एसएमसी की बैठक में पठन-पाठन व स्वच्छता पर जोर एसएमसी की बैठक में पठन-पाठन व...

हिरणपुर। प्रखण्ड के बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में माता समिति एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे। जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष मो. मुसलोद्दीन अंसारी ने की। इस दौरान विद्यालय के पठन-पाठन एवं स्वच्छता पर चर्चा की गई। वहीं बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे विकास मद से विद्यालय का रंग रोगन, गणित एवं विज्ञान प्रयोगशाला के कमरा को रंग एवं पीवीसी मेट लगाया जाएगा। साथ ही कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं को मध्य क्रय समिति द्वारा अनुमोदित पोशाक का वितरण जल्द करने का सहमति बनी। इस मौके पर रिंकू कुमारी, सुषमा देवी, बेबी दत्ता, सोनाली देवी, बीना कुमारी, वंदना देवी, राजकुमारी, सोनाली देवी, कलाम अंसारी आदि मौजूद थे।
