District Development Meeting Scholarships Housing Livelihood Initiatives Reviewed in Pakur 15815 छात्रों को जल्द उपलब्ध कराएं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDistrict Development Meeting Scholarships Housing Livelihood Initiatives Reviewed in Pakur

15815 छात्रों को जल्द उपलब्ध कराएं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, आवास योजना, और वन पट्टा वितरण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 31 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
15815 छात्रों को जल्द उपलब्ध कराएं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में समेकित जनजाति विकास अभिकरण एवं कल्याण विभाग की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, छात्रावास निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य 1 लाख 19 हजार 368 छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के विरूद्ध 1 लाख 3 हजार 553 छात्रों को राशि भुगतान किया गया है। शेष छात्रों को अनिवार्य रूप से छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि छात्रों को यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने एलडीएम को बीईईओ से समन्वय स्थापित कर अपडेटेड बैंक खाता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि शेष सभी छात्रों को छात्रवृत्ति राशि डीबीटी किया जा सके। साईकिल वितरण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15,093 में से 12,090 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया है एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2989 छात्रों को साइकिल वितरण की गई है। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में साईकल वितरण की संख्या बढ़ायें और जल्द से जल्द कैम्प मोड में सभी बच्चों के बीच जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में साईकल वितरण सुनिश्चित करें। डीसी ने बिरसा आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में 386 के स्वीकृति के विरूद्ध 90 निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं। उपायुक्त ने कहा कि लाभुक जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण कर नए घर में शिफ्ट हों इसके लिए संबंधित पदाधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर आवास निर्माण पूर्ण करायें। जिला स्तर पर 160 व्यक्तिगत तथा 60 सामुदायिक वन पट्टा वितरण की स्वीकृति दी गई। जिनमें लाभुकों को 235.22 हेक्टेयर रकवा जमीन उपलब्ध कराया गया है। सामुदायिक वन पट्टा के ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि एक समूह को लाभ मिल सके। जिससे पूरे समुदाय के उत्थान में सहायक हो सके। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।