ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़गर्म झरना के पास स्नानागार बनाने की मांग

गर्म झरना के पास स्नानागार बनाने की मांग

प्रखंड अंतर्गत सिद्पुर गर्म झरना में महिलाओं को खुले में स्नान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर राजपोखर मुखिया ढेना मरांडी, बासेतकुंडी मुखिया जुगुन हेम्ब्रम, अली अहमद...

गर्म झरना के पास स्नानागार बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Sat, 13 Jan 2018 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड अंतर्गत सिद्पुर गर्म झरना में महिलाओं को खुले में स्नान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर राजपोखर मुखिया ढेना मरांडी, बासेतकुंडी मुखिया जुगुन हेम्ब्रम, अली अहमद सहित दर्जनों लोगों ने उपायुक्त पाकुड़ को आवेदन देकर गर्म कुंड परिसर के पास महिला एवं पुरुष स्नानागार बनाने की मांग की है । आवेदन के मुताबिक यहां मकर संक्रांति के दिन हजारों की भीड़ जमा होती है। साथ ही जाड़े के दिनों में लगातार दो तीन माह तक पूरे प्रखंड के लोग वहां परिवार समेत गर्म कुंड में स्नान करने जाते है। ऐसे में सुरक्षित स्नानागार नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें