विकास योजना के नाम पर राशि बंदरबांट की होड़ सी मची
पाकुड़ में विकास योजना के तहत पेवर ब्लॉक बिछाने का काम किया जा रहा है, लेकिन यहां पहले से बने नाले को नजरअंदाज किया जा रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से इस योजना में गड़बड़ी हो रही है। पेवर ब्लॉक...

पाकुड़। पाकुड़ में विकास योजना के नाम पर राशि बंदरबांट की होड़ सी मची है। विभागीय अधिकारी भी कमीशन के चक्कर में आंख बंद किए बैठे हैं। मिलीभगत कर साल भर पहले धरातल पर उतरी योजना के उपर ही नयी योजना की स्वीकृति देकर काम भी शुरू कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं डीएवी बाइपास रोड पर सड़क किनारे पेवर ब्लॉक बिछाये जाने मामले की। विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार करीब 60 लाख रुपए की लागत से 1.025 किलोमीटर तक पेवर ब्लॉक बिछाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया जा रहा है। काम पूरा करने का जिम्मा विश्वकर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। काम युद्ध स्तर पर जारी भी है। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि जहां फिलहाल पेवर ब्लॉक का काम हो रहा है, उसी स्थान पर जल निकासी के लिए महानाला का भी निर्माण साल भर पहले ही लाखों की लागत से किया गया है।
निर्मित नाले को अभी अन्य नालों से कनेक्ट किया भी नहीं गया है और उसी नाले के उपर पेवर ब्लॉक की स्वीकृति भी दे दी गयी। लोगों का कहना है कि पेवर ब्लॉक से नाले को ढंक दिए जाने से अगर नाला बरसात के समय में जाम होता है तो सफाई कैसे होगी। यहां दिलचस्प बात यह है कि जिस विभाग से पेवर ब्लॉक बिछाने का काम चल रहा है, उसी विभाग से उक्त नाले का भी निर्माण किया गया है। बावजूद विभागीय अधिकारी का कहना है कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं पेवर ब्लॉक बिछाने में भी गड़बड़ी की जा रही है। जानकारों की मानें तो पेवर ब्लॉक बिछाने में बालू का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, परंतु संवेदक बालू का इस्तेमाल न कर डस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता वी. राघवन ने कहा कि उक्त स्थल पर नाला होने की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर हाइड्रेन के उपर पेवर ब्लॉक का काम किया जा रहा है तो ड्रेन को छोड़ कर कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।