Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsCoal Smuggling Crackdown 14 Arrested in Hirampur Locals Protest Roadblock
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, पुलिस ने समझाया
हिरणपुर में पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन करने के आरोप में 14 तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे नाराज ग्रामीणों ने पैनम लिंक रोड पर झरनाटोला गांव के पास सड़क जाम कर दिया। एक घंटे तक चले विरोध के बाद स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 30 Dec 2024 01:37 AM

हिरणपुर। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 14 कोयला तस्करों को पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन करने के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड में झरनाटोला गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। इस दौरान कोयला के खाली व लोड वाहनों की कतार लग गई। उधर सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।