Christmas Gathering Celebration at DAV Public School Honors Grandparents and Promotes Human Welfare दादा-दादी के साथ छात्रों ने मनायी क्रिसमस गैदरिंग, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsChristmas Gathering Celebration at DAV Public School Honors Grandparents and Promotes Human Welfare

दादा-दादी के साथ छात्रों ने मनायी क्रिसमस गैदरिंग

पाकुड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल ने क्रिसमस गैदरिंग उत्सव का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने अपने दादा-दादी को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गान का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. चक्रवर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 26 Dec 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on
दादा-दादी के साथ छात्रों ने मनायी क्रिसमस गैदरिंग

पाकुड़। प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल के सभा भवन में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग उत्सव को बच्चों के दादा दादी को समर्पित करते हुए प्रभु यीशु के बताए गए आदर्शों पर चलकर मानव कल्याण को हर संभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया। बच्चों ने संता क्लॉज के कपड़े पहनकर अपने-अपने दादा दादी को विद्यालय आमंत्रित कर क्रिसमस गैदरिंग उत्सव बड़े धूम धाम से दादा-दादी दिन के रूप में मनाया। कार्यक्रम के शुरुआत अतिथि के रूप में आए बच्चों के दादा दादी, नाना-नानी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात नन्हे बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत गान प्रस्तुत कर किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों को ससम्मान आदर करते हुए उनका आभार प्रकट किया एवं उनसे विद्यालय के बच्चों के कल्याण हेतु आशीर्वाद की याचना की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सभी दादा-दादी अपने पोते पोतियों में अपना जीवन जीते हैं एवं उनमें अपना अक्स देखते हैं। दादा एवं पोते का बंधन एक अटूट एवं अनोखा बंधन होता है। बच्चों में अपने दादा दादी के प्रति प्रेम भावना जागृत हो इसके लिए एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।