मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई
पाकुड़। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के 134 वीं जयंती पर मौलाना चौक...

पाकुड़। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के 134 वीं जयंती पर मौलाना चौक स्थित उसके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि सन 1888 मे स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था l वह हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री थे l उन्हें स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद लेखक रूप में जाना जाता है l मौलाना आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है l मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अफजल हुसैन, वार्ड पार्षद मोहम्मद खुर्शीद आलम, असलम अंसारी, सोनू आलम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, मोफिज अंसारी, रामविलास महतो, पप्पू गंगवानी, मिथुन मरांडी, मुसलोद्दीन, नवीन सिंह, आलम अली के अलावे अन्य मौजूद थे।
