मुख्य सड़क पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
पाकुड़ में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी की अध्यक्षता में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बैठक हुई। उन्होंने एलडीएम, एसबीआई और चैंबर ऑफ कॉमर्स को निर्देश दिए कि सभी बैंकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 31 Dec 2024 12:53 AM

पाकुड़। अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी की अध्यक्षता में सोमवार को शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने एलडीएम, एसबीआई, चैंबर ऑफ कॉमर्स को निर्देश दिया कि बैंक एवं सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएनएस) की धारा 163 (सीआरपीसी-144) के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय, जिसकी एक तरफ फोकस प्रतिष्ठान की तथा दूसरी तरफ फोकस सड़क की तरफ हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।