पत्रकार से मारपीट मामले में छह पर केस दर्ज
पाकुड़, प्रतिनिधि। पत्रकार से मारपीट मामले में छह पर केस दर्ज पत्रकार से मारपीट मामले में छह पर केस दर्ज पत्रकार से मारपीट मामले में छह पर केस...
पत्रकार अविनाश मंडल से मारपीट मामले में नगर थाना में छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार अविनाश मंडल ने अवैध लॉटरी बिक्री से जुड़ी खबर अपने पोर्टल व डिजिटल अखबार में प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद लॉटरी के धंधे से जुड़े कुछ लोगों ने अविनाश मंडल को धमकी भी दी थी। रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को अवैध लॉटरी के धंधे से जुड़े कई लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर अविनाश को जख्मी कर दिया। मामले को लेकर अविनाश मंडल ने छह लोगों के विरूद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत की थी। पत्रकार के शिकायत पर नगर थाना में हरिणडांगा बाजार निवासी रिक्की अंसारी, सलीम अंसारी, राजन, पप्पू कुमार, रौशन व जहीर शेख के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 342, 504, 506, 379/34 के तहत कांड संख्या 11/24 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।