ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़मशीन से पुराने डीलर के नाम की पर्ची निकलने का कार्डधारियों ने जताया विरोध

मशीन से पुराने डीलर के नाम की पर्ची निकलने का कार्डधारियों ने जताया विरोध

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित चावल गोदाम के समीप गुरुवार को तेलियापोखर पंचायत के तेलियापोखर गांव के राशन कार्डधारियों ने पुराने डीलर ओमप्रकाश भगत के...

मशीन से पुराने डीलर के नाम की पर्ची निकलने का कार्डधारियों ने जताया विरोध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Fri, 17 Sep 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित चावल गोदाम के समीप गुरुवार को तेलियापोखर पंचायत के तेलियापोखर गांव के राशन कार्डधारियों ने पुराने डीलर ओमप्रकाश भगत के नाम की पर्ची ई-पॉस मशीन से निकलने पर विरोध जताया। इस संबंध में कार्डधारी श्यामलाल मुर्मू , पागान बास्की, शिवधन हेम्ब्रम, सुनीराम मुर्मू, मनोज बास्की, सुकुरमुनी सोरेन, नरेश मुर्मू, फूल पुष्पालता सोरेन, सुनील सोरेन, सुहागिनी हेम्ब्रम, सिलेना बास्की, सूरजमनी हांसदा, ठकरन हेम्ब्रम, दिलीप किस्कु, सुनामुनी मुर्मू, जयमुनी सोरेन सहित दर्जनों राशन कार्डधारियों ने बताया कि पहले उन्हें सिलमपुर गांव निवासी डीलर ओमप्रकाश भगत के यहां राशन मिलता था। लेकिन उनके द्वारा राशन नियमित नहीं देने एवं कम मात्रा में देने के कारण हम कार्डधारियों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उपायुक्त एवं विधायक को लिखित आवेदन देकर तेलियापोखर के डीलर साग्राम हेम्ब्रम से हम सबों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की थी। कार्डधारियों के आवेदन के आधार पर हम सभी कार्डधारियों को हमारी मांग के अनुसार साग्राम हेम्ब्रम के यहां से अगस्त माह का चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी गई। लेकिन ओमप्रकाश भगत डीलर की जगह साग्राम हेंब्रम को राशन उपलब्ध कराने के लिए टैग करने के बावजूद चावल लेने के बाद ई-पॉस मशीन से निकलने वाली पर्ची ओमप्रकाश भगत डीलर के नाम से ही निकल रही है। जिसका हम सभी कार्डधारी विरोध करते हैं। कार्डधारियों ने बताया कि अगर साग्राम हेम्ब्रम डीलर के नाम की पर्ची निकालने की व्यवस्था नहीं की जाती है। तो वे विवश होकर सड़क जाम करने पर बाध्य होंगे। कार्डधारियों ने संबंधित विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें