Ayush Camp in Pakur 181 People Health Checked and Treated कैंप लगाकर 181 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAyush Camp in Pakur 181 People Health Checked and Treated

कैंप लगाकर 181 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई

पाकुड़ में आयुष विभाग ने रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धुंधपहाड़ी और कलिकापुर गांव में कैंप लगाया। 181 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी गई। चिकित्सकों ने रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 29 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on
कैंप लगाकर 181 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई

पाकुड़, प्रतिनिधि। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धुंधपहाड़ी एवं पाकुड़ प्रखंड के कलिकापुर गांव में आयुष विभाग की ओर से रविवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 181 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया। इस दौरान डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. अशोक मेहता, डॉ. मो. अफरोज आलम, डॉ. अबुतालिब शेख एवं डॉ. सौरभ बिश्वास ने कैंप के माध्यम से रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच नि:शुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। कैंप में योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। अगर मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करें तो वह स्वस्थ रह सकता है। चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के गोरपाड़ा, पाकुड़ प्रखंड के फरसा एवं पाकुड़िया प्रखंड के बाबुझुटी गांव में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।