Awareness Rally by Maheshpur School Students on Health and Hygiene प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने व कालाजार के प्रति किया गया जागरूक, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAwareness Rally by Maheshpur School Students on Health and Hygiene

प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने व कालाजार के प्रति किया गया जागरूक

महेशपुर के प्रखंड प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 के छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर रैली में कालाजार कीटनाशक छिड़काव, बच्चों को स्कूल भेजने और साफ-सफाई पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 10 Sep 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने व कालाजार के प्रति किया गया जागरूक

महेशपुर। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए गए निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड प्राथमिक विद्यालय महेशपुर के कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में जागरुकता रैली निकाली। जागरुकता रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र अंतर्गत घुम-घुमकर अपने-अपने घरों में कालाजार कीटनाशक (आईआरएस) का छिड़काव कराने, बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने, अपने-अपने घरों तथा घरों के आसपास गंदगी नहीं रहने तथा साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने, आगामी 15 सितंबर को विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

अभियान में कृमि मुक्ति दिवस, नशामुक्त समाज के विषय में भी लोगों को जागरुक करने का कार्य किया गया। जागरुकता रैली में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी, सहायक अध्यापक संतोष रविदास, सहायक अध्यापिका सुष्मिता तिवारी, बेबी कुमारी, किरण भगत शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।