दो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
महेशपुर के गदरपाड़ा गांव में जसीमुद्दीन शेख ने अशराफुल होदा और मिशन शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 14 अगस्त को, उनके जीजा ने चाकू से हमला किया और सोने का जेवर छीन लिया। शेख ने पुलिस में शिकायत दर्ज...

महेशपुर। थाना क्षेत्र के गदरपाड़ा गांव निवासी सह वादी जसीमुद्दीन शेख ने सोमवार शाम को थाना में दमदमा गांव के नामजद आरोपित अशराफुल होदा एवं मिशन शेख के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से चाकू से जख्मी करने तथा सोने का जेवर छीन लेने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। घटना बीते 14 अगस्त रात्रि का है। घटना को लेकर वादी ने आवेदन देकर कहा कि घटना के दिन वह डंगापाड़ा गांव से अपना घर आ रहा था। इसी दौरान दमदमा डांगा गांव पहुंचते ही पीछे से उसका जीजा अशराफुल होदा गाली-गलौज कर बाइक को रोकने को कहा और बाइक के सामने आकर बाइक को खड़ा करवाया और बोलने लगा कि तुम अपना बहन को बोलो की मेरे नाम से किया हुआ केस उठा ले।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा। जीजाजी का भाई मिशन शेख अपने कमर से चाकू निकाल कर उसके बाएं हाथ के बाजू में एवं दाहिने हाथ के कलाई के ऊपर तथा छाती में वार कर दिया। उन्होंने अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहा था कि इतने में उसके सर पर लाठी से वार कर दिया। वह हो हल्ला करने लगा। इसी दौरान दोनों नामजादा आरोपितों ने उसके गल्ला से सोने का चेन भी छीन लिया। इसके बाद वह रोड पर गिरकर बेहोश हो गया। वादी के आवेदन के आधार पर थाना में दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




