ABVP Protests NCTE s Withdrawal of Recognition for KKM B Ed College Threatens Closure 10 दिन में नहीं मिली मान्यता तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी: अभाविप, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsABVP Protests NCTE s Withdrawal of Recognition for KKM B Ed College Threatens Closure

10 दिन में नहीं मिली मान्यता तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी: अभाविप

- एनसीटीई ने रद्द की है केकेएम कॉलेज के बीएड की मान्यता, अभाविप ने जताया विरोध.... 10 दिन में नहीं मिली मान्यता तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी: अभाविप

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 23 June 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
10 दिन में नहीं मिली मान्यता तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी: अभाविप

के.के.एम. बी.एड. कॉलेज की मान्यता को एनसीटीई द्वारा समाप्त कर दिए जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है। कहा कि इस निर्णय से संबंधित कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे अभाविप सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि 10 दिन के अंदर के.के.एम कॉलेज को पुनः बीएड की मान्यता नहीं मिलती है तो हम कॉलेज में अनिश्चित काल के लिए ताला बंद करेंगे। जिला संयोजक सुमित पांडे ने बताया कि यह कॉलेज पाकुड़ जैसे पिछड़े और जनजातीय बहुल क्षेत्र में स्थित है जहाँ के विद्यार्थी सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी उच्च शिक्षा की आकांक्षा लेकर बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं।

यह कॉलेज पाकुड़ में एक मात्र सरकारी बीएड कॉलेज है। वर्तमान में मान्यता समाप्त हो जाने के कारण न केवल छात्रों का शैक्षणिक सत्र बाधित हो रहा है, बल्कि भविष्य में शिक्षकीय सेवाओं के लिए आवेदन की संभावना भी समाप्त हो रही है। कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेती है एवं विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से यह निवेदन करती है कि अपने स्तर पर उचित पहल करते हुए कॉलेज की मान्यता पुनः प्राप्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। वहीं अमित साहा ने बताया कि पाकुड़ जैसा जिला जहां पहले से ही कॉलेज और शिक्षकों की भारी कमी है अभी तक पाकुड़ में कई विषयों की पढ़ाई पीजी, मेडिकल जैसे पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है उस पर भी एकमात्र बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द हो जाना अत्यंत ही चिंता का विषय है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के द्वारा कॉलेज को 2 महीने का समय दिए जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप इस कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया। कहा कि यह बड़े दुख का विषय है कि हमारे यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी शिक्षा क्षेत्र के समस्याओं को देखने का फुर्सत नहीं है। अभाविप सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के नाम एक ज्ञापन भी केकेएम कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा। मौके पर गुंजन तिवारी, हर्ष भगत, संजय दत्ता, राहुल मिश्र, सागर रजक, बादल तिवारी, कमल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।