पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 14 कोयला तस्कर को भेजा जेल
पाकुड़ में कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 14 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 46 साइकिल जब्त की गईं। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की, जिससे माफियाओं में हड़कंप मच...

पाकुड़, हिटी। कोयला चोरी कर विभिन्न रास्ते से भागने वाले 14 कोयला तस्कर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कोयला लदा 46 साइकिल को जब्त कर नगर थाना लाया गया है। अवैध कोयला तस्करी पर हुई कार्रवाई से माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाया गया है। छापेमारी अभियान डीएवी रोड, आसनढीपा, एलाईट स्कूल रोड, दुर्गापुर, लोटमारा में छापेमारी अभियान चलाया गया है। छापेमारी प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पुलिस ने संजय तुरी गोकुलपुर, राज कुमार हांसदा, शिवा तुरी, घनश्याम सिंह, दिनेश सोरेन, राकेश मण्डल, मोकलेसुर रहमान, फारूक शेख, सलीम शेख, निलकुमार कोनाई, सतवान सरकार, सोरिफ शेख एमज शेख व समीर सरकार को गिरफ्तार किया है। सभी 14 कोयला तस्करों के खिलाफ नगर थाना में कांड संख्या 328/28 दर्ज किया गया है। पुलिस केस दर्ज कार्रवाई करते हुए सभी कोयला तस्करों को जेल भेज दिया है।
वहीं मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी कर कोयला लदा चार साइकिल को जब्त किया गया है। जब्त किए गए साइकिल को थाना लाया गया है, जबकि कोयला को लोगों के बीच बांट दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस वाहन को देखते ही कोयला तस्कर साइकिल छोड़कर फरार हो गया है। इसी तरह मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभियान चलाकर अवैध कोयला ढुलाई के प्रति छापेमारी किया। छापेमारी करते हुए साइकिल को भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध कोयला ढुलाई पर कार्रवाई किया जाएगा।
इधर हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनम लिंक सड़क के समीप स्थित सिलकुट्टी गांव से शुक्रवार सुबह पुलिस ने कोयले लदे 6 बाइक को जब्त किया है। दरअसल थाना प्रभारी रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयले को अवैध रूप से बाइक के जरिये परिवहन किया जा रहा है। इसी सूचना पर गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने सिलकुट्टी गांव के समीप छापेमारी कर कोयला लदे छह बाइक को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वहीं मौके बाइक चालक पुलिस को देखते ही कोयला लदे बाइक छोड़कर भाग निकले। जब्त बाइक को वाहन के जरिये थाना लाया गया। गौरतलब हो कि पाकुड़-अमड़ापाड़ा पैनम लिंक रोड में प्रतिदिन चलने वाले कोयला लदे हाईवा वाहनों से जबरन अवैध रूप से कोयले को उतारकर इसे बाइक व अन्य माध्यम के जरिये इसे ईंट भट्ठा में खपाया जाता है। रात के अंधेरे में तोड़ाई,विपतपुर, देवपुर होते हुए मानसिंहपुर के रास्ते अन्यत्र जगह ले जाया जाता है। हांलाकि पुलिस इस पर कार्रवाई तो करती है परंतु पूर्णरूपेण बंद कराने में असफल है। थाना प्रभारी ने कहा कि आगे भी अगर सटीक सूचना मिलती है तो कोयले की तस्करी को किसी भी हाल में होने नहीं दिया जाएगा।
उधर महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने शुक्रवार को दल बल के साथ अहले सुबह अवैध तरीके से कोयला तस्करी करने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी थाना क्षेत्र के राधाबल्लमपुर गांव के पास कोयला लदे दो बाइक व आठ क्विंटल कोयला को जब्त लिया। जब्त दोनों बाइक को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान राधाबल्लमपुर गांव के पास कोयला लदे दो बाइक को जब्त किया गया है। इस दौरान कोयला तस्कर पुलिस को देखते ही भाग निकला। उन्होंने ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।