ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पाकुड़पाकुड़ में 11.34 एमएम हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले

पाकुड़ में 11.34 एमएम हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले

जिले भर में सोमवार देर शाम से ही लगातार रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले...

पाकुड़ में 11.34 एमएम हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Wed, 15 Sep 2021 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकुड़। जिले भर में सोमवार देर शाम से ही लगातार रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले है। किसान इस बारिश को धान की फसल के लिए अमृत समान मान रहे है। कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से खेत सूखने लगे थे। हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है। अबतक पाकुड़ जिला में 11.34 एमएम बारिश हुई है। अभी और दो दिन तक बारिश होने की संभवना है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह बारिश धान के फसल के लिए काफी लाभ दायक है। इधर बारिश से लोग घरों में ही दूबके रहे। इधर हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर इलाकों में देखने को मिला। सोमवार को दिनभर की उमस के बाद शाम को झमाझम बारिश शुरू हुई। मंगलवार को कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर दिनभर रहा। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि इस बार समय-समय पर बारिश हुई है। जो किसानों के लिए अच्छी बात है। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थति उत्पन्न हो गई। उधर पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार रात से दिन भर रुक रुक कर लगातार बारिश होने से रोजाना कमाने खाने वाले सहित दिहाड़ी मजदूर मायूस दिखे। दिनभर रिमझिम बरसात होती रही। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान सारा दिन आसमान काले बादलों से ढंका रहा। इधर ग्रामीण नालियों के जाम रहने से बारिश का पानी लोगों के घर आंगन में घुस गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। महेशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक सोमवार रात से मंगलवार शाम तक रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से स्थानीय बांसलोई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। खेतों में पानी ठहर जाने से खेतों में लगे धान के पौधे लहलहाने लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें