झारखंड में टाटानगर-जयनगर के बीच चलेगी नई साप्तहिक ट्रेन, देखिए टाइमिंग और रूट
- टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया मुरी 16 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी, जो शाम 6.50 बजे रवाना होगी और मुरी रात 8.50 बजे पहुंचेगी।
झारखंड में यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर-जयनगर के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। यह पहल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के द्वारा की गई थी।
टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया मुरी 16 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी, जो शाम 6.50 बजे रवाना होगी और मुरी रात 8.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद धनबाद, जसीडीह, किउल, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार शाम 7.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होगा।
दो ट्रेनों में अस्थाई कोच लगाए जाएंगे
ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो ट्रेनों में अस्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच तीन महीने के लिए लगाए जाएंगे। इसमें हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 15 अगस्त से 14 नवंबर तक कोच लगेगी।
यह भी जानिए: आशुलिपिक के 455 पदों पर होगी नियुक्ति
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत 455 आशुलिपिकों की नियुक्ति होगी। नियमित में 454 और बैकलॉग के एक पद हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड आशुलिपिक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का विज्ञापन बुधवार को जारी कर दिया।
इस परीक्षा के लिए छह सितंबर से पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन सात से 10 अक्तूबर तक होगा। इस परीक्षा के लिए कौशल योग्यता के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। यह प्रतियोगितापरीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच परीक्षा होगी, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी जो कंप्यूटर आधारित या ओएमआर शीट आधारित होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जाएगी। आशुलिपिक सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग के 182, एसटी के 118, एससी के 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 37, पिछड़ा वर्ग के 27 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 45 पद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।