Hindi Newsझारखंड न्यूज़lover got angry for not talking on phone took girlfriend to forest and hanged himself

फोन पर बात नहीं करने से नाराज हुआ प्रेमी, प्रेमिका को जंगल में ले जाकर खुद फंदे से लटका

  • रिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो रोहित फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीSun, 8 Sep 2024 07:15 AM
share Share

रांची के पिस्कानगड़ी थाना क्षेत्र के कुलगू झरियाटोली गांव में 16 साल के छात्र रोहित नायक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार को दिन के साढ़े तीन बजे की है। रोहित का गांव की एक नाबालिग से कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रेमिका को जंगल में ले जाकर खुद फंदे से लटका

ग्रामीणों ने बताया कि तीन बजे रोहित लड़की के साथ गांव से सटे जंगल में गया था, जहां उसका लड़की से फोन पर बात नहीं करने को लेकर विवाद हुआ। इससे नाराज रोहित पास में ही ग्रामीण दुखू कुजूर के खाली पड़े खंडहरनुमा मकान के एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और बिजली तार के सहारे लोहे की पाइप में फांसी लगाकर जान दे दी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इसकी सूचना नाबालिग प्रेमिका ने ग्रामीणों को दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो रोहित फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। नगड़ी पुलिस नाबालिग को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शनिवार रात आठ बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

घर में सबसे छोटा था मृतक

रोहित ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। वह घर में सबसे छोटा था उससे बड़ा एक भाई और बहन है। घटना के बाद मुहल्ले में मातम पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें