ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाजड़ी-बूटी दिवस पर बांटे गए औषधीय पौधे

जड़ी-बूटी दिवस पर बांटे गए औषधीय पौधे

आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्म दिन को मंगलवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति, जिला गढ़वा के तत्वावधान में...

जड़ी-बूटी दिवस पर बांटे गए औषधीय पौधे
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 05 Aug 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्म दिन को मंगलवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति, जिला गढ़वा के तत्वावधान में प्रातः काल हवन यज्ञ किया गया। मौके पर औषधीय पौधों के वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य रूप से गिलोय, तुलसी, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा सहित औषधीय पौधों का वितरण जिला मुख्यालय के प्रखंड कॉलोनी, नाहर चौक चिनिया रोड और श्रीराम नगर मोहल्ले के लोगों के बीच घर-घर जाकर किया गया। उक्त कार्य में प्रमुखता से भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण दुबे जी, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी संतोष जी, गुप्तेश्वर जी, महामंत्री संध्या तिवारी, योग विस्तारक सुशील केसरी, प्रदीप केसरी, अधिवक्ता अरविंद पांडेय सहित अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि के सह राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने बताया कि वर्तमान करोना की महामारी को परास्त करने का एकमात्र उपाय है शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना। यह नियमित योगाभ्यास और आयुर्वेदिक औषधियों, गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा सहित अन्य औषधियों के सेवन से संभव है। वैसे पतंजलि की ओर से अनुसंधानित कोरोनील भी पतंजलि आरोग्य केंद्र में उपलब्ध है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन औषधीय पौधों को अपने घर में गमले में या जमीन पर लगाएं और आवश्यकता पड़ने पर इसका सेवन करें। जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने इन पौधों के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी औषधीय पौधों का वितरण का कार्यक्रम लगातार एक सप्ताह तक चलेगा। किसी व्यक्ति को गिलोय सहित अन्य औषधीय पौधों की जरूरत हो तो वह पतंजलि कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें