ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाजंगली हाथी भटकता हुआ गांव पहुंचा, दहशत

जंगली हाथी भटकता हुआ गांव पहुंचा, दहशत

लोहरदगा भंडरा के हाटी कुम्बाटोली गांव में मंगलवार को अहले सुबह भटकते हुए एक जंगली हाथी आ पहुंचा। झाडियों के बिच हाथी पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोगों की हुजूम जमा हो गई। सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस...

जंगली हाथी भटकता हुआ गांव पहुंचा, दहशत
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाTue, 23 Jan 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा भंडरा के हाटी कुम्बाटोली गांव में मंगलवार को अहले सुबह भटकते हुए एक जंगली हाथी आ पहुंचा। झाडियों के बिच हाथी पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोगों की हुजूम जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और लोगों को हाथी के नज़दीक जाने से रोका। बाद में वनरक्षी खलील अंसारी, राजेन्द्र पंडित और प्रदीप कुमार सहित सात सदस्यीय टीम के साथ गांव पहुंचे फोरेस्टर ने बताया कि शाम होने पर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा। लोगों ने बताया कि यह हाथी भंडरा होते हुए हाटी पहुंचा है। लेकिन फसल आदि नुकसान का कही से सूचना नहीं है। फिलहाल गांव में हाथी के आने से लोगों में दहशत है और लोग अपने स्तर से भी इसे भगाने के तैयारी में जुटे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें