Water Supply Scheme in Lohardaga s Balsota Fails to Deliver Villagers Depend on Wells बलसोता में नल जल योजना बना दिखावा, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsWater Supply Scheme in Lohardaga s Balsota Fails to Deliver Villagers Depend on Wells

बलसोता में नल जल योजना बना दिखावा

लोहरदगा के भंडरा प्रखण्ड के बलसोता में नल जल योजना केवल दिखावा बनकर रह गई है। गांव में पानी की टंकी तो लगाई गई है, लेकिन मोटर नहीं लगाई गई है। बोरिंग सूखी होने के कारण ग्रामीणों को कुंआ का पानी पीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 29 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on
बलसोता में नल जल योजना बना दिखावा

भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखण्ड के बलसोता में नल जल के तहत जलापूर्ति योजना सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। गांव के पुराने पंचायत के पास दिखावे के लिये पानी का टंकी तो लगा दिया गया है। लेकिन अबतक मोटर नहीं लगाया गया है।

ग्रामीण बताते हैं कि उक्त बोरिंग में पानी नहीं आया है। इसके कारण मोटर नहीं लगाया गया है। बोरिंग ड्राई होने के बावजूद दिखावे के लिये टंकी वगैरह लगा दिये गये हैं। गत वर्ष ही मस्जिद के पास टंकी लगाये गये हैं। उक्त बोरिंग में मोटर लगाया गया है। लेकिन यह भी ड्राई साबित हुआ है। लोग इसके लाभ से भी वंचित हैं। गांव के मुस्तकीम अंसारी के घर के पास जल नल के तहत लगाया गया जलमीनार भी पानी के अभाव में बेकार पड़ा है। लोगों ने बताया कि मनमाने तरीके से किये गये बोरिंग के वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। नल जल योजना बेकार पड़े होने के वजह से फिलहाल लोग कुंआ का पानी पीने को विवश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।