Under-19 Women s Cricket Team Formed in Lohardaga - 17 Players Selected खिलाड़ी मन लगाकर खेलें, पूरी सहायता की जाएगी--धीरज, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsUnder-19 Women s Cricket Team Formed in Lohardaga - 17 Players Selected

खिलाड़ी मन लगाकर खेलें, पूरी सहायता की जाएगी--धीरज

लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-19 वूमेन एस क्रिकेट टीम के गठन के लिए रविवार को ट्रायल मैच का आयोजन किया। लगभग 40 बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें से 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया। लोहरदगा जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 29 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ी मन लगाकर खेलें, पूरी सहायता की जाएगी--धीरज

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 वूमेन एस क्रिकेट टीम के गठन के लिए रविवार को ट्रायल मैच का आयोजन किया गया। इसमें करीब 40 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। उनके खेल कौशल और फील्डिंग स्कील के निरीक्षण के बाद 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, वर्षा रानी, अदिति राज नायक, आहाना राय, स्वर्णिमा श्री, मीत वर्मा, साध्वी सिन्हा, खुशी कुमारी, इसीका भगत, सारा अल्तमस, विनीता कुमारी, सोनाली साहु, वैष्णवी, प्राची प्रसाद, रीना कुमारी, मेनका, ऋषिका कुमारी, चंचल कुमारी, इन सभी खिलाड़ियों से लोहरदगा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। कहा कि आप लोग मन लगाकर के खेलें। आपको जो भी सहायता की जरूरत होगी, वह लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदान किया जाएगा। साथ-साथ उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य गणों की तारीफ की।

इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सचिव आलोक राय, कोषाध्यक्ष नेयाज मलिक, रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार, अमित कुमार, बीएस कालेज के प्राचार्य शशि गुप्ता, जयजीत चौबे, निशीथ जायसवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।