ट्रक मालिकों की समस्याओं का समाधान होगा : साहू
लोहरदगा में ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ट्रक मालिकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि वे ट्रक बंद नहीं करेंगे और...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मिला।
संरक्षक को बताया कि विमरला में ट्रक मालिको के ट्रक ठीक और सुचारू चल रहे हैं। मगर कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ट्रक मालिकों को डराने एवं धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रक बंद कराकर अपनी स्वार्थ पूर्ति में लगे हुए हैं।
एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि हम किसी कीमत पर भी ट्रक बंद नहीं करेंगे। क्योंकि जो आंदोलन कर रहे हैं वह अपना आंदोलन करें। उनकी मांग ट्रक मालिकों से नहीं है उनकी मांग कंपनी से वह कंपनी से अपना जाने,लेकिन अगर ट्रक को जबरदस्ती बंद कराया गया तो हम सभी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
झारखंड सरकार के द्वारा गलत तरीके से 15 वर्षों से पुरानी गाड़ियों का परमिट रोक दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा माल खाली करने का समय सीमा काफी कम कर दिया गया है। जिसके कारण ट्रक मालिक परेशान है। श्री साहू ने इन समस्याओं को लेकर सरकार के आला अधिकारियों एवं मंत्री से बात कर दो दिनों के अंदर ट्रक मालिकों के साथ पुनः बैठक करेंगे। गलत होता है तो सड़क पर उतारें प्रशासन की मदद लें।
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, सहसचिव ब्रज सिंह, मो गुड्डू, बबलू, राजेश शर्मा, झारखंड ट्रक आनर एसोसिएशन विमरला के सचिव रहमान अंसारी, उपाध्यक्ष अजमल कुरैशी, सह सचिव संजय साव, प्रेम ऊरांव , प्रकाश उरांव, मनोज उरांव, शंकर उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।