देखो न तुम्हारे पापा और दादा जी क्यों फोन नहीं उठा रहे हैं...
लोहरदगा में कुजूर परिवार की एक दर्दनाक घटना में तीन सदस्य की मौत हो गई। डेविट की पत्नी संगीता को अपने पति की मौत की जानकारी नहीं थी, जबकि अन्य परिवार के सदस्य अस्पताल में थे। घटना ने पूरे समुदाय को...

लोहरदगा, संवाददाता। देखो न तुम्हारे पापा और क्यों फोन नहीं उठा रहे हैं? यह डेविट की पत्नी संगीता कुजूर अपने घर की छत में बने टेरिस पर बच्चों को बोलते सुनी गई। देर रात तक कुजूर परिवार को घटना की जानकारी नहीं दी गई थी। बेटी और दामाद समेत समाज के लोग सदर अस्पताल में थे। प्रो गोस्सनर कुजूर पत्नी सन्नी दादेल बड़ी बेटी डा.पैरेंता कुजूर,दामाद- जेलर-अनुराग टोप्पो,पुतोहू- संगीता कुजूर, दो बेटा, छोटी बेटी- डा. प्रियल कुजूर, वी केयर हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।
गोस्सनर कुजूर की पत्नी सन्नी दादेल सेन्हा प्रखंड में स्थित संत मार्क्स स्कूल की संचालिका भी है। उन्हें भी घटना की जानकारी नहीं दी गई है। आसपास के लोग को भी घटना की जानकारी नहीं थी। डेविड की पत्नी संगीता इस बात को लेकर नाराज थी कि आखिर डेविड फोन रिसीव क्यों नहीं कर रहा हैं? बेचारी को क्या पता कि अब डेविड इस दुनिया में है ही नहीं। यही नहीं उनके ससुर गोस्सनर कुजूर और उनके मामा ससुर मारकुस कुजूर की भी मौत इस घटना में हो गई। एक तरह से कुजूर परिवार में आफत की पहाड़ टूट गया है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर एनडब्लू जीईएल और जीईएल चर्च और आसपास क्रिसमस को लेकर गाना बजाना चल रहा था। उसे बंद कर दिया गया है। सिर्फ आराधना ही बिना ध्वनी विस्तारक यंत्र के की जा रही है। बुधवार को तीनों का अंतिम संस्कार लूथरन मैदान स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।