Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTraffic Enforcement Campaign in Lohardaga Eight Motorcycles Seized for Helmet Violations

मोटरसाइकिल जांच के दौरान करीब नौ हजार फाइन की हुई वसूली

लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ने के कारण यातायात प्रभारी शिवशंकर मराण्डी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ मोटरसाइकिलें जब्त की गईं और 16 चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 29 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं आम हो गयी है। इसे देखते हुए सेन्हा थाना के समीप यातायात प्रभारी शिवशंकर मराण्डी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में आठ मोटरसाइकिलों को जब्त कर सेन्हा थाना परिसर में रखा गया। सक्षम वाहन मालिक द्वारा जांच स्थल पर फाइन कटवा कर जब्त मोटरसाइकिल को मुक्त करवाया। बताया जाता है कि जांच के दौरान लगभग 16 मोटरसाइकिल चालकों को बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। जिसमें करीब नौ हजार रुपया का फाइन काट आठ मोटरसाइकिल को मुक्त किया गया। यातायात प्रभारी शिवशंकर मराण्डी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान चालक का लाइसेंस, वाहन संबंधित कागजात और हेलमेट की जांच की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें