मसमानो जतरा में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखी
लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में मसमानो बाजार में पारंपरिक जतरा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोगों ने आदिवासी वेशभूषा में ढोल, मांदर और नगाड़े के साथ झारखंडी संस्कृति का प्रदर्शन किया। कई गांवों के खोड़हा दलों...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो सोमवार बाजार बागीचा में सात पड़हा केंद्र पलमी-मसमानो-ठाकुरगांव के बैनर तले पारंपरिक जतरा का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा धारण कर ढोल, मांदर, नगाड़ा और पारंपरिक गीतों की थाप पर झारखंडी संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी। पूरा क्षेत्र लोकसंस्कृति की लय से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में लालपुर, तिगरा, मसमानो टांगरटोली, बरवाटोली सहित कई गांवों के खोड़हा दल शामिल हुए, जिन्होंने अपने पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर स्थानीय संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन किया। जतरा में खिलौने, मिठाई और स्थानीय वस्तुओं की दुकानों में भी भारी चहल-पहल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




