ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाआज मशाल जुलूस, कल भारत बंद

आज मशाल जुलूस, कल भारत बंद

जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में विपक्षी गठबंधन दल के कांग्रेस, जेएमएम, माले, राजद, सीपीआई, सीपीआईएमएल के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस...

आज मशाल जुलूस, कल भारत बंद
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSun, 26 Sep 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा। संवाददाता

जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में विपक्षी गठबंधन दल के कांग्रेस, जेएमएम, माले, राजद, सीपीआई, सीपीआईएमएल के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें 20 अगस्त को नई दिल्ली में हुई विपक्षी गठबंधन दलों की बैठक में निर्णय के आलोक में केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की बात कही गई। विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 27 को भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित भारत बन्द को समर्थन किया जाएगा। लोहरदगा जिला को भी बंद करने का निर्णय किया गया। कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुखेर भगत ने कहा कि कृषि कानून न देश हित में है और न ही किसानों के हित में है। फिर भी कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बल पूर्वक लागू कराने को आतुर हैं। बेरोजगारी चरम पर पहुंच जाएगी। शिक्षित युवाओं को निजी कम्पनी के हाथों कठपुतली बनकर रहना होगा। जिससे देश को आगे बढ़ाने में काफी दिक्कत होगी। मौके पर जेएमएम जिला अध्यक्ष मोजामिल अंसारी, राजद के मोहिबुल्ला अंसारी, भाकपा माले के महेश सिंह, अशोक कुमार यादव मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें