ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाविद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया

विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 28 मार्च को रांची स्थित साइंस सिटी व जैव विविधता उद्यान में विविध वैज्ञानिक अध्ययन...

विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाThu, 29 Mar 2018 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 28 मार्च को रांची स्थित साइंस सिटी व जैव विविधता उद्यान में विविध वैज्ञानिक अध्ययन किया। कालेज के विज्ञान विभाग प्रमुख कुमार निर्भय सिंह व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दोनों स्थानों पर विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन करते हुए पादप व विज्ञान आधारित वर्किंग मॉडल्स दिखलाए। साथ ही देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और खनिज संपदा के साथ उद्योगों का भी अध्ययन कियाl जैव विविधता उद्यान में मेडिसिनल प्लांट्स, रोज, कैक्टस, जलीय पौधों, क्षेत्रीय वृक्षों और साइंस सिटी में अनेकों विज्ञान आधारित वर्किंग मॉडल्स पर वहां के विशेषज्ञों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कियाl विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण का भरपूर आनंद लियाl कार्यक्रम में कालेज के प्रभारी प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, छवि कुमारी, प्रीति कुमारी गुप्ता, नीति भारतीय , पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, सौमिता दास, रश्मि कुमारी, मुरारी साहू व आरती भगत सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी भी शामिल हुएl

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें