ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाअवैध बालू और पत्थर माइनिंग पर होगी सख्त कार्रवाई: ज्योति झा

अवैध बालू और पत्थर माइनिंग पर होगी सख्त कार्रवाई: ज्योति झा

लोहरदगा सिविल एसडीओ ज्योति कुमारी झा की अगुवाई में 14 फरवरी को सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के मेढो स्थित दक्षिण कोयल नदी बालू घाट और कोराम्बे में छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे पत्थर उत्खनन पर रोक लगाया।...

अवैध बालू और पत्थर माइनिंग पर होगी सख्त कार्रवाई: ज्योति झा
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSat, 15 Feb 2020 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा सिविल एसडीओ ज्योति कुमारी झा की अगुवाई में 14 फरवरी को सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के मेढो स्थित दक्षिण कोयल नदी बालू घाट और कोराम्बे में छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे पत्थर उत्खनन पर रोक लगाया। चार ट्रैक्टर और मशीन जब्त किया। एसडीओ श्रीमती झा ने बताया कि मेढो बालू घाट से बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया है। ड्राइवर और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। ट्रैक्टर सेन्हा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। छापामारी अभियान में सेन्हा प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद महतो और अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा समेत पुलिस बल शामिल था।श्रीमती झा ने बताया की कोराम्बे दक्षिण कोयल नदी के निकट अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में लगे तीन ट्रैक्टर समेत ड्रिलिंग मशीन आदि जब्त किए गए हैं। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। कुल ट्रैक्टर और मशीन जब्त किया गया है। अवैध रूप से चल रहे उत्खनन कार्य करने वाले लोगों और अवैध बालू ढुलाई में लगे लोगों में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें