ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाआत्मविश्वास के साथ अन्याय के खिलाफ खड़े हों : सचिव

आत्मविश्वास के साथ अन्याय के खिलाफ खड़े हों : सचिव

विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्राधिकार जिला सचिव लक्ष्मीकांत ने...

आत्मविश्वास के साथ अन्याय के खिलाफ खड़े हों : सचिव
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSun, 10 Dec 2017 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्राधिकार जिला सचिव लक्ष्मीकांत ने छात्राओं को मानवाधिकार और भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार, कर्तव्य, कानूनी प्रावधानों आदि के बारे में बताया। सचिव ने मानव तस्करी और यौन शोषण पीड़ितों के हितों की रक्षा के लिए मौजूद विधिक सेवाओं के बारे में भी बताया।कहा कि पीड़ित बेहिचक प्राधिकार से संपर्क करें और निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करें। छात्राओं को आत्मविश्वास और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने को प्रेरित किया गया। अधिवक्ता बीकेएन तिवारी ने विधिक सेवा आपके द्वार 100 दिनी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बाल शिक्षा, बाल विवाह डायन प्रथा जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान एक स्कूली छात्रा ने अपनी मां को गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन कह कर प्रताड़ित करने की शिकायत भी की। सचिव और अधिवक्ता ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ऐसे अंधविश्वासों को समाप्त करने पर बल दिया। इस मौके पर पीएलवी हाफिजुल अंसारी, शाहिद हुसैन, शिक्षिका सोनी स्मिता एक्का, उर्मिला टोप्पो, रंजीत साहू, अंजू लता लकड़ा, तारा पन्ना आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें