ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाआईआईएमसी में हुआ सौरभ का चयन

आईआईएमसी में हुआ सौरभ का चयन

एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व विद्यार्थी सौरभ अनुराग का चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित जर्नलिज्म कॉलेज आईआईएमसी में हुआ है। मूल रूप से हजारीबाग जिले के सिरसी निवासी विनय चंद्र मिश्रा और...

आईआईएमसी में हुआ सौरभ का चयन
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाMon, 29 Jul 2019 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व विद्यार्थी सौरभ अनुराग का चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित जर्नलिज्म कॉलेज आईआईएमसी में हुआ है। मूल रूप से हजारीबाग जिले के सिरसी निवासी विनय चंद्र मिश्रा और अहिल्या मिश्रा के पुत्र सौरभ ने पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक मार्खम कॉलेज से इसी वर्ष पूरा किया। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन की परीक्षा में पूरे देश से सिर्फ 476 विद्यार्थियों का चयन 2019-20 सत्र के लिए हुआ। जिसमें सौरभ ने हिंदी जर्नलिज्म में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सौरभ ने बताया कि उन्हें पत्रकारिता की प्रेरणा हिंदुस्तान और हिंदुस्तान टाइम्स लोहरदगा ब्यूरो के ब्यूरो चीफ दीपक मुखर्जी से मिली थी। हिंदुस्तान लोहरदगा ब्यूरो में कार्यरत भाई राहुल मिश्रा ने उन्हें पत्रकारिता की परीक्षा के लिए प्रोत्साहन और मार्गदर्शन दिया। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता, परिवार और दोस्तों को दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें