ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाजिले में लगातार बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण

जिले में लगातार बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण

जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से रोगी, वृद्ध, छात्र, राहगीर व आम लोग परेशान हैं। तेज़ ध्वनि अहले सुबह 4.30 बजे से देर रात तक जारी रहती है़। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से भी...

जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से रोगी, वृद्ध, छात्र, राहगीर व आम लोग परेशान हैं। तेज़ ध्वनि अहले सुबह 4.30 बजे से देर रात तक जारी रहती है़। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से भी...
1/ 2जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से रोगी, वृद्ध, छात्र, राहगीर व आम लोग परेशान हैं। तेज़ ध्वनि अहले सुबह 4.30 बजे से देर रात तक जारी रहती है़। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से भी...
जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से रोगी, वृद्ध, छात्र, राहगीर व आम लोग परेशान हैं। तेज़ ध्वनि अहले सुबह 4.30 बजे से देर रात तक जारी रहती है़। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से भी...
2/ 2जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से रोगी, वृद्ध, छात्र, राहगीर व आम लोग परेशान हैं। तेज़ ध्वनि अहले सुबह 4.30 बजे से देर रात तक जारी रहती है़। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से भी...
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाMon, 07 May 2018 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

खान सुरक्षा महानिदेशालय रांची क्षेत्र के मार्ग निर्देशन में हिंडालको द्वारा आयोजित 30वां खान सुरक्षा सप्ताह रांची क्षेत्र का समापन समारोह रांची स्थित आरडीसीएस सेल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।मुख्य अतिथि उप महानिदेशक खान सुरक्षा डॉ एके सिन्हा व निदेशक खान सुरक्षा संजीवन राय, निदेशक ( खान सुरक्षा) रांची क्षेत्र, निदेशक- विद्युत (खान सुरक्षा) आनंद अग्रवाल, ईडी प्रभारी आरएमडी सेल श्री सहदेव एवं अध्यक्ष (खान) हिंडालको बिजेश कुमार झा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे।इससे पूर्व समारोह की शुरुआत पारंपरिक वेशभूषा में आगत अतिथियों का स्वागत बगड़ू लोहरदगा से आए नृत्य मंडली की महिलाओं की टीम द्वारा आकर्षक ढंग से किया गया। अनुशासित खनन कार्य व सामुदायिक विकास कार्य पर लगाए गए स्थलों का निरीक्षण मुख्य अतिथि की अगुवाई में की गई। खान में सुरक्षा के महत्व और सुरक्षित खनन कार्य के आधुनिक उपायों पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया। हिंडालको के अध्यक्ष (खान) बीके झा ने सभी अतिथियों, खान से आए अधिकारियों व खनन कर्मियों का स्वागत किया। श्री झा ने खान में सुरक्षा मानकों को सही ढंग से पूरा करने और सुरक्षा सप्ताह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सभी का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि उप महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, रांची क्षेत्र के डॉ एकेसिन्हा ने कहा कि खनन कर्मियों ही नहीं, बल्कि आसपास के आम जनता सुरक्षा हितों पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रशिक्षण और जन चेतना पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है।लोहरदगा के डिवाइन स्पार्क फाइन आर्ट क्लब और स्कूल के बच्चों वीके बालान्जिनप्पा के निर्देशन में माइंस सुरक्षा से संबंधित नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न प्रकल्पों के तहत खदानों को पुरस्कृत किया गया। हिंडालको की खदानों को सबसे ज्यादा 17 पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ खदान का पुरस्कार सेरेंगदाग ग्रुप ऑफ माइंस को प्रदान किया गया। स्टॉल की प्रदर्शनी में हिंडाल्को को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि सेल को द्वितीय व जेसीएमडीसी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर सभी माइंस मालिक, अभिकर्ता और अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

जिले में लगातार बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण

जिले में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण से रोगी, वृद्ध, छात्र, राहगीर व आम लोग परेशान हैं। तेज़ ध्वनि अहले सुबह 4.30 बजे से देर रात तक जारी रहती है़। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर के माध्यम से भी प्रदूषण फैलता है। विशेषकर रोगी व परीक्षार्थी इस प्रदूषण से परेशान हैं। निजी उत्सवों, शादी-विवाह, जन्मोत्सव के वर्षगांठ एवं अन्य खुशियों पर लाउडस्पीकर, म्यूजिक सिस्टम, सड़क पर डीजे बजाना,धर्मशाला,आवासीय परिसर, मैरिज हॉल, होटलों व सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि फैलाते हैं। छोटे-बड़े वाहनों में लगे प्रेशर हार्न, पेयजल के लिए डीप बोरिंग करने के क्रम में कई घंटों तक गड़गड़ाहट सहित खटारे वाहन, शादी-विवाह में बम-पटाखे फोड़ना, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक एवं सरकारी कार्यों के प्रचार-प्रसार में लाउडस्पीकर वाहनों पर लगा कर तथा कार्यक्रम स्थल पर लगातार तेज ध्वनि से प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रात: छह बजे से रात 10 बजे तक 45 से 65 डेसीबल की ध्वनि ही उपयोग की जा सकती है़। बावजूद इसके लोगों द्वारा 120 डेसीबल से भी ज्यादा ध्वनि उपयोग किया जाता है़। इससे लोगों में बहरापन, चिड़-चिड़ापन तथा अर्द्धविक्षिप्त होने की संभावना बढ़ गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें