इसीजी जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी सेवा भारती- दीपक
सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को लगातार 112 वें सप्ताह फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन जिला अध्यक्ष दीपक...
लोहरदगा, संवाददाता।
सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को लगातार 112 वें सप्ताह फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल की अगुवाई में किया गया। इसमें 50 लोगों ने इलाज कराया।न्यू रांची पैथोलॉजी थायरोकेयर के सहयोग से हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप,ब्लड शुगर आदि की नि:शुल्क जांच की गई।दीपक सर्राफ ने कहा लोगों को अपने स्वास्थ के प्रति खास ध्यान देना चाहिए। जल्द ही इसीजी जांच के अलावा स्वास्थ्य संबंधित अन्य सभी जांच भी आधे ही खर्च पर कराई जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा प्रदान कर सकें। डा कुमुद अग्रवाल ने कहा की लोगों को अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराते रहना चाहिए। घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें। मौके पर उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव संजय चौधरी, राजू यादव,सुबोध महतो,सत्यम सर्राफ,राहुल राय,सुरेंद्र कुमार जग्गी,अतुल सर्राफ,शिमला देवी,अंजली सर्राफ,सुरेंद्र गुप्ता,रामू राम,वाल्मीकि सिंह,राजेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।